नई दिल्ली। 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) और बजट सत्र के दौरान आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त आलोक कुमार वर्मा ने 9 जनवरी से लेकर 9 फरवरी तक दिल्ली में 32 दिनों के लिए धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है।
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पुलिस आयुक्त ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के साथ फरवरी माह में होने वाले बजट सत्र के दौरान आतंकी हमले की खुफिया जानकारी मिली है।
गृह मंत्रालय से मिली गोपनीय रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अपराधी, आतंकी और असामाजिक तत्व आम लोगों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे तत्व पैरा ग्लाइडर, पैरामोटर, हैंड ग्रेनेड, माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, स्मॉल साइज पावर्ड एयरक्राफ्ट से हमला कर सकते हैं। ऐसे में दिल्ली में 32 दिनों तक धारा-144 लागू रहेगी।
आगे पढ़ें, क्या होता है धारा 144?