किन्नरों ने युवक को घर बुलाया, नशीली चाय पिलाई, फिर काट डाला उसका प्राइवेट पार्ट

0
किन्नरों
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

नई दिल्ली : एक युवक को घर बुलाकर धोखे से प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है। आरोप किन्नरों पर है, जिन्होंने नशीली चाय पिलाकर बेहोश किया। अगले दिन होश आया तो वह लेबर चौक पर पड़ा था। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़िए :  ...जब बग्घी पर सवार होकर बारात ले पहुंची दुल्हन

पुलिस अफसरों के मुताबिक, 20 साल का युवक परिवार के साथ स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी में रहता है। उसने पुलिस को बयान दिया कि जहांगीरपुरी की दो किन्नरों आरती और तमन्ना ने सी ब्लॉक में अपने घर जागरण कराने के लिए बातचीत के लिए उसे बुलाया था।

इसे भी पढ़िए :  ममता की अमित शाह को खुली चुनौती, कहा-'बंगाल को टारगेट किया तो नहीं छोड़ेंगे दिल्ली'

युवक ने फोन पर बात की तो उन्होंने शाम को आने के लिए कहा, वह करीब आठ बजे उनके घर पहुंच गया। चार-पांच किन्नरों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया, फिर जागरण के बारे में बात करते हुए चाय पिलाई। कुछ देर बाद युवक होश खो बैठा। अगले दिन जब होश आया तो वह लेबर चौक सेक्टर-1 बवाना में था और उसका प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  ISIS के निशाने पर दिल्ली, दिवाली के मौके पर कर सकते हैं हमला, हाई अलर्ट जारी