कश्मीर में तलाशी अभियान बंद

0
जम्मू-कश्मीर
फाइल फोटो

श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में स्थानीय प्रदर्शनकारियों के साथ टकराव से बचने के लिए बुधवार को घेरेबंदी और तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि नागरिकों को हताहत होने से बचाने के लिए दो गांवों हेफ और शिरमाल में शुरू हुआ घेरेबंदी और तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। सेना, अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस के 1,000 से भी अधिक सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद गांवों की घेरेबंदी की थी। सुरक्षाबलों द्वारा घेरेबंदी कड़ी करने के बाद भीड़ ने तीव्र पत्थरबाजी शुरू कर दी और तलाशी अभियान में व्यवधान डाला।

इसे भी पढ़िए :  मध्यप्रदेश में बिना परीक्षा दिए ही 10वीं और 12वीं पास हो गए सैकड़ों स्टूडेंट

सूत्रों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। दक्षिणी कश्मीर में मई के बाद से यह दूसरा ऐसा व्यापक अभियान था। चार मई को 3,000 से भी अधिक सुरक्षाकर्मियों ने कुलगाम जिले के 20 गांवों में ऐसे ही एक अभियान को अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़िए :  अदालत ने समूचे उप्र में अवैध खनन की सीबीआई जांच का आदेश दिया