बिहार के 35 जिलों में नगर निकाय चुनाव के दौरान भागलपुर में एक बूथ पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने नारेबाजी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. शहर के ही वार्ड नंबर 46 के सैकड़ों मतदाताओं ने अपने नाम मतदाता सूची से गायब पाकर हंगामा किया.
उधर बिहार के सासाराम में पुलिस ने भारी मात्रा मे तबाही का सामान बरामद किया है. शहर के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 39 बोरियों मे बंद साढे 19 क्विंटल विस्फोटक अमोनियम नाईट्रेट के अलावा 18 हजार पीस डेटोनेटर भी बरामद किया.इसके अलावा पुलिस ने 300 पाऊच देशी शराब भी बरामद किया. थानाध्यक्ष जग निवास सिंह ने बताया कि पुलिस ने सासाराम-डिहरी पथ के करबंदियां के पास एक पिकअप वैन का पीछा किया लेकिन पुलिस को पीछे देख अपराधी पिकअप छोड़ कर फरार हो गये. निकाय चुनाव के दिन पुलिस को मिले विस्फोटकों के जखीरे से इलाके मे सनसनी फैल गयी है.