नोटबंदी पर लोकलेखा समिति के समाने पेश होंगे पीएम मोदी?

0
पीएसी
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) नोटबंदी के मुद्दे पर वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल का जवाब संतोषजनक नहीं रहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपने समक्ष बुला सकती है। समिति ने वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के गवर्नर को नोटबंदी को लेकर विस्तृत प्रश्नावली भेजी है। पीएसी ने नोटबंदी को लेकर 20 जनवरी को बैठक बुलाई है।

इसे भी पढ़िए :  सैनिक की बीवी ने पीएम मोदी को भेजी 56 इंच की ब्रा, कहा-मनमोहन सरकार की तरह प्रधानमंत्री ‘लव लैटर’ लिखना बंद करें

इस बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल, वित्त सचिव अशोक लवासा और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को उपस्थित होना है। पीएसी के अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केवी थॉमस ने कहा, ‘हमने जो सवाल उन्हें भेजे थे उनका अभी जवाब नहीं मिला है। वे 20 जनवरी की बैठक से कुछ दिन पहले जवाब भेजेंगे। जो जवाब मिलेंगे उन पर विस्तार से चर्चा होगी।’

इसे भी पढ़िए :  मुस्लिम लड़कियों को मोदी सरकार का 51,000 रूपये का ‘शादी शगुन’

यह पूछे जाने पर कि जवाब यदि संतोषजनक नहीं हुये तो क्या पीएसी प्रधानमंत्री को बुला सकती है, थॉमस ने कहा, ‘समिति को मामले में शामिल किसी को भी बुलाने का अधिकार है। हालांकि, यह 20 जनवरी की बैठक के परिणाम पर निर्भर करता है। अगर सभी सदस्य सर्वसम्मति से तय करते हैं तो हम नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को भी बुला सकते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  स्मृति ईरानी द्वारा लिए गये फैसले को प्रकाश जावड़ेकर ने किया रद्द!
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse