पंकजा मुंडे का विवादित बयान कहा, ‘हमारे लोग यह भी नहीं जानते कि कैसे धन (घूस) लिया जाए’

0
पंकजा मुंडे

भाजपा नेता और महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे ने एक बार फिर अपनी टिप्पणी से विवाद पैदा कर दिया है। इस बार, उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को रुपये (घूस) लेना भी नहीं आता है।

 

बीड जिले के नेकनूर गांव में बैठक में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने कहा कि हमारे लोगों को यह भी नहीं पता कि कैसे रुपये (घूस) लिये जाते हैं। वे किसी भी कागजात पर दस्तखत कर देते हैं। मुंडे को पिछले महीने चिक्की मामले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने क्लीनचिट दिया था।

इसे भी पढ़िए :  राम मंदिर पर नहीं बनी बात तो संसद में लाया जाएगा कानून?

 

भाषा की खबर के अनुसार, स्थानीय खबरिया चैनलों ने 5 जनवरी की शाम की गई कथित टिप्पणी का वीडियो प्रसारित किया। यह बयान उन्होंने मध्य महाराष्ट्र में यहां से करीब 375 किलामीटर दूर अपने पैतृक जिले में रैली में दिया था।
भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मराठवाड़ा में बीड और लातूर जिले की प्रभारी मंत्री हैं।

इसे भी पढ़िए :  साक्षी महाराज के फिर बिगड़े बोल, कहा- जनसंख्या के लिए हिंदू नहीं, '4 बीवी-40 बच्चे' वाले जिम्मेदार  

 

पिछले साल अप्रैल में वह सूखा प्रभावित लातूर जिले में जल संरक्षण कार्यों की समीक्षा के वक्त सेल्फी वाले पोस्ट को लेकर विवादों में फंसी थीं।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर : बारामूला में आर्मी कैम्प के पास विस्फोट, तीन घायल