बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अरनब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक पर आपत्ति जताते हुए प्रसारण मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें स्वामी ने चैनल के नाम पर आपत्ति जताते हुएकानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।
आईएएनएस की खबर के अनुसार, चैनल के इस नाम पर स्वामी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि अरनब चैनल के लिए रिपब्लिक शब्द का उपयोग नहीं कर सकते हैं। स्वामी ने प्रसारण मंत्रालय को लिखे पत्र में लिखा कि, प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग की रोकथाम) एक्ट 1950 के तहत, कुछ नामों और प्रतीकों के व्यावसायिक व वाणिज्यिक प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल पर पाबंदी है।
इसके बाद स्वामी ने चिट्ठी में प्रसारण मंत्रालय को मामले पर गौर करने का अनुरोध किया है। अपनी इस चिट्ठी की कॉपी की प्रति ट्विटर पर शेयर की है।
For info of PTs pic.twitter.com/L2YxhPOeRg
— Subramanian Swamy (@Swamy39) January 25, 2017
स्वामी ने लिखा है कि अधिनियम के छठे हिस्से में इस बात का जिक्र है कि चिन्हों से जुड़े मुहावरों का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इस कानून के तहत रिपब्लिक शब्द का इस्तेमाल भी निषेध है। ऐसा करना सीधे तौर पर प्रतीक और नाम (अनुचित प्रयोग की रोकथाम) अधिनियम 1950 का उल्लंघन होगा।
गौरतलब है कि रिपब्लिक का आधिकारिक ट्विटर पेज लॉन्च हो चुका है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन यह चैनल शुरू हो सकता है।