आरटीआई से हुआ खुलासा, 2000 रुपये के नोट को पिछले साल मई में ही मिल गयी थी मंजूरी

0
2000 रूपये

भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट के डिजाइन को 19 मई 2016 को हुई अपनी बैठक में मंजूरी दी थी। कार्यकर्ता जितेंद्र गाडगे के आरटीआई आवेदन के जवाब में केंद्रीय बैंक ने यह जानकारी दी है।

 

हालांकि बैंक ने आरटीआई कानून की धारा 8 (1) का हवाला देते हुए यह बताने से इनकार कर दिया है कि डिजाइन को मंजूरी देने वाले गवर्नर का नाम क्या था। आवेदन में यह पूछा गया था कि नए नोटों के डिजाइन को कब और किसने मंजूरी दी थी?

इसे भी पढ़िए :  भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद: फिक्की

 

भाषा की खबर के अनुसार, आरबीआई ने यह भी स्वीकार किया है कि नोटबंदी के बाद से नकली नोटों की संख्या का कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। इस संबंध में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल वी.गलगली ने एक आरटीआई दाखिल कर इसकी जानकारी मांगी थी. आरबीआई के मुद्रा प्रबंधन विभाग (जाली नोट सतर्कता प्रभाग) ने इस आरटीआई के जवाब में कहा, अभी हमारे पास इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  RBI ने दी बड़ी राहत: अब ATM से पैसा निकालने पर नहीं होगी कोई लिमिट

 

गलगली ने आरबीआई से पूछा था कि वह 8 नवंबर से 10 दिसंबर 2016 के बीच जब्त किए गए नकली नोटों, बैंकों के नाम, तारीख आदि की जानकारी साझा करे।

इसे भी पढ़िए :  जब्त होगा कांग्रेस पार्टी का निशान ‘पंजा’? बीजेपी ने चुनाव आयोग में की शिकायत