रवि शास्त्री की नज़र में सौरव गांगुली नहीं है अच्छे कप्तान

0
रवि शास्त्री
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रवि शास्त्री और सौरव गांगुली के बीच का मनमुटाव खेलप्रेमियों से छुपा नहीं है। दोनों ही खिलाड़ी अकसर एक-दूसरे के खिलाफ नज़र आते हैं। दोनों के बीच झगड़े का एक और किस्सा हाल ही में देखने को मिला जब रवि शास्‍त्री ने धोनी को न सिर्फ ‘दादा कप्‍तान’ बताया बल्कि गांगुली को सर्वश्रेष्‍ठ भारतीय कप्‍तानों की सूची में भी स्‍थान नहीं दिया।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने वाले हटाया जाए : COA

 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से पिछले साल अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच बनाए जाने के बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच खटास खुलकर सामने आ गई थी। दरअसल क्रिकेट की जिस सलाहकार समिति ने कुंबले का कोच के रूप में चयन किया था, गांगुली उसका हिस्‍सा थे। कोच के रूप में कुंबले का नाम फाइनल किए जाने के बाद रवि और गांगुली के बीच की यह कड़वाहट सार्वजनिक रूप से लोगों के बीच तब सामने आई थी जब इन दोनों ने एक-दूसरे पर पेशेवर रुख की कमी का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारी सानिया की जोड़ी, सातवें ग्रैंड स्लैम का सपना टूटा

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse