दिल्ली: एशिया में अमेरिका चीन को पटखनी देने के लिए हर वो चाल चलते रहते है जिससे चीन के प्रभुत्व को ठेस पहुंच सके। ताजा मामला अमेरिका और ताइवान से जुड़ा हुआ है।
चीन की वन चाइना पॉलिसी को ठेंगा दिखाते हुए अमेरिका पहुंचीं ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज और गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मुलाकात की।
इस मुलाकात में अमेरिका और ताइवान के बीच व्यापार बढ़ाने के संबंध में चर्चा की। इस मुलाकात से भड़के चीन ने चीन-अमेरिका संबंधों पर असर पड़ने की चेतावनी दी है।
क्रूज और एबॉट अमेरिका में सत्तारूढ़ होने वाली रिपब्लिकन पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उन्होंने चीन की चेतावनी की अनदेखी करते हुए साई से मुलाकात की है। इससे पहले राष्ट्रपति चुने जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से साई की टेलीफोन पर बात हुई थी। इस पर चीन ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की थी। कहा था कि ताइवान चीन का हिस्सा है, उससे कोई देश स्वतंत्र रूप से संबंध नहीं रख सकता। ताइवान एक स्वायत्तशासी द्वीप है लेकिन चीन ने ताकत के बल पर उसकी स्वतंत्रता बाधित कर रखी है।