राहुल ने मोदी पर फिर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस लाएगी देश में अच्छे दिन

0
राहुल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

छुट्टियों से लौटकर आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल दिल्ली में जनवेदना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि अब कांग्रेस 2019 में अच्छे दिन लेकर आएगी। राहुल ने नोटबंदी से लेकर योग तक के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया। हालांकि, बीजेपी ने राहुल पर जवाबी हमला करते हुए उन्हें पार्ट टाइम राजनेता करार दिया है। बीजेपी ने कहा कि राहुल तुरंत ही छुट्टियों से लौटे हैं। अगर उन्हें जनता की परवाह होती तो वह छुट्टियों पर नहीं जाते।

नोटबंदी से पहले कैबिनेट बैठक नहीं हुई: चिदंबरम

इसे भी पढ़िए :  रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सरकार ने लगाया 2,500 करोड़ का जुर्माना

राहुल गांधी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम जैसे सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने भी मोदी को निशाने पर लिया। चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी सरकार भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी इवेंट मैनेजर है। हर इवेंट बस कुछ वक्त ही चलता है। चिदंबरम ने आगे कहा कि कोई अब स्किल इंडिया और स्वच्छ इंडिया की बात नहीं करता। लोग पूछ रहे हैं कि हमारे जवान कब सेफ होंगे।

इसे भी पढ़िए :  कुदरत ने मां वैष्णों के चरणों में बिछाई बर्फ की सफेद चादर, अब - 'बर्फ से बोलो जय मादा दी'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse