छुट्टियों से लौटकर आए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल दिल्ली में जनवेदना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि अब कांग्रेस 2019 में अच्छे दिन लेकर आएगी। राहुल ने नोटबंदी से लेकर योग तक के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया। हालांकि, बीजेपी ने राहुल पर जवाबी हमला करते हुए उन्हें पार्ट टाइम राजनेता करार दिया है। बीजेपी ने कहा कि राहुल तुरंत ही छुट्टियों से लौटे हैं। अगर उन्हें जनता की परवाह होती तो वह छुट्टियों पर नहीं जाते।
#WATCH "'Acche Din' (good days) will only come when Congress party comes back to power, in 2019," says Congress Vice President Rahul Gandhi pic.twitter.com/4wMtOJpxaN
— ANI (@ANI_news) January 11, 2017
नोटबंदी से पहले कैबिनेट बैठक नहीं हुई: चिदंबरम
राहुल गांधी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम जैसे सीनियर कांग्रेसी नेताओं ने भी मोदी को निशाने पर लिया। चिदंबरम ने कहा कि बीजेपी सरकार भारतीय इतिहास की सबसे बड़ी इवेंट मैनेजर है। हर इवेंट बस कुछ वक्त ही चलता है। चिदंबरम ने आगे कहा कि कोई अब स्किल इंडिया और स्वच्छ इंडिया की बात नहीं करता। लोग पूछ रहे हैं कि हमारे जवान कब सेफ होंगे।