बैकडोर से सीएम बनने की प्लानिंग में हैं मायावती, जानिए उनका प्लान

0
मायावती

नई दिल्लीः बसपा मुखिया मायावती बैकडोर से मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाले हैं। उनकी सूची यह बात जाहिर कर रही है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा मुखिया मायावती ने सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, मगर सूची में उनका नाम कहीं नहीं हैं । कहा जा रहा है कि मायावती हवा का रुख देखकर फैसले कर रहीं हैं। उन्हें इस बात का डर है कि अगर विधानसभा चुनाव में वे हार गईं तो काफी किरकिरी होगी। ऐसे में अगर पार्टी जीतती है तब उपचुनाव में उतरने पर मामला अनुकूल रहेगा।

इसे भी पढ़िए :  योगी को काले झंडे दिखाने के मामले में 500 लोगों पर केस दर्ज

पार्टी सूत्र बता रहे हैं कि चुनाव में अगर बहुजन समाज पार्टी जीतती है तो मुख्यमंत्री मायावती ही बनेंगी। छह महीने के अंदर उन्हें विधानसभा या विधानपरिषद का सदस्य होना होगा। इसके लिए मायावती के पास दो रास्ता होगा। या तो वह अपने किसी विधायक की सीट पर उपचुनाव कराकर खुद विधायक बनें या फिर विधान परिषद का रुख करें। पार्टी की जीत पर दोनों तरीकों से वे आसानी से विधायक बन सकती हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के बड़े भाई ने संभाला मोर्चा, बीजेपी के लिए मांगे घर-घर जाकर वोट

यह पहली बार नहीं है कि जब मायावती विधानसभा चुनाव में खुद नहीं उतर रहीं। इससे पहले 1996 और 2002 में भी मायावती ने चुनाव नहीं लड़ा था। बाद में वे विधायक बनी थी। पार्टी कार्यकर्ता कहते हैं कि मायावती अगर चुनाव लड़ेंगी तो उन्हें क्षेत्र में ज्यादा वक्त देना होगा, जबकि पूरी पार्टी उन्हीं के दम पर चुनाव लड़ेगी। ऐसे में उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। ताकि वे हर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार के लिए समय निकाल सकें।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा सांप्रदायिक तनाव, बदायूं के बाद हापुड़ में भी भड़की नफरत की आग