समाजवादी पार्टी में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों ही गुट जहां कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी तरफ रिझाने की कोशिशों में जुटे हैं वहीं पोस्टर वार भी जारी है। दिल्ली में मुलायम सिंह के घर अखिलेश विरोधी खेमे की बैठक हुई तो मुलायम सिंह के घर के बाहर एक पोस्टर पर सबका ध्यान गया। इस पोस्टर से रामगोपाल की फोटो कामटकर निकाल दी गई है।
बेटे अखिलेश के साथ जारी घमासान के बीच नेताजी मुलायम सिंह यादव सबसे अधिक अपने चचेरे भाई रामगोपाल यादव पर भड़के हुए हैं। बुधवार को लखनऊ में मुलायम सिंह यादव समर्थकों के बीच पहुंचे तो कहा कि पार्टी को टूटने नहीं दूंगा। मुलायम रामगोपाल यादव पर खासे नाराज दिखे और कहा कि वह बहुत पहले से ही मोटरसाइकिल चुनाव चिन्ह के साथ अखिल भारतीय समाजवादी पार्टी बनाने में लगे थे। रामगोपाल पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगर उन्हें अपने बेटे और बहू को बचाना था तो दूसरों के पास जाने से अच्छा था कि उनसे मदद मांगते। मुलायम ने अपने कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाना चाहा कि वह पार्टी को टूटने नहीं देंगे।