पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों पर हो निर्णायक कार्रवाई- फ्रांस

0
फ्रांस
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाक अधिकृत आतंकवाद पर भारत को फ्रांस का समर्थन मिला है। फ्रांस ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे भारत को निशाना बनाने वाले पाकिस्तान स्थित आतंकी सगंठनों के खिलाफ ‘निर्णायक कार्रवाई’ पर जोर दिया है। फ्रांस ने साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जैश सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध वाले प्रस्ताव पर भारत के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है।

इसे भी पढ़िए :  ISIS के चंगुल में फंसे केरल के पादरी ने पीएम मोदी से लगाई रिहाई की गुहार, देखें वीडियो

सुरक्षा परिषद में जैश सरगना अजहर पर प्रतिबंध लगाने संबंधी प्रस्ताव को रोकने वाले चीन का नाम लिए बगैर फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां मार्क ऐहु ने कहा, ‘खतरे की गंभीरता पर ना जाते हुए आतंकवाद से लड़ने की अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की प्रतिबद्धता हर जगह एक सी होनी चाहिए।’ उड़ी स्थित सेना के शिविर पर आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर पिछले साल सितंबर माह में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में ऐहु ने कहा कि ऐसे खतरों के मद्देनजर देश को ‘अपनी रक्षा करने का अधिकार है।’ ऐहु ने पीटीआई को बताया, ‘उड़ी में हुए हमले समेत फ्रांस ने भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की बड़ी जोरदार आलोचना की है और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अपने पूरे समर्थन को दोहराया है।’

इसे भी पढ़िए :  सार्क सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सही माहौल तैयार किया जाए: नेपाल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse