बुरहान को पाकिस्तानी एक्टर ने बताया शहीद, फेसबुक ने लिया ऐक्शन

0

कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए हिजबुल के कमांडर बुरहान को पाकिस्तान शहीद बता रहा है, यहां तक की पाकिस्तान सरकार की तरफ से मंगलवार को बुरहान के समर्थन में काला दिवस मनाया गया। पाकिस्तानी एक्टर हामजा अली अब्बासी ने भी बुरहान के पक्ष में फेसबुक पर लिखा था, पोस्ट में हामजा ने बुरहान को शहीद बताया था। फेसबुक ने हामजा के इस पोस्ट को हटा दिया है। इतना ही नहीं उनके अकाउंट को भी सस्पेंड कर दिया गया। हालांकि पोस्ट डिलीट करने के बाद उनके अकाउंट को बहाल कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  अब कुवैत नहीं जा सकेंगे पाकिस्तानी समेत इन पांच देशों के नागरिक, वीजा पर लगा बैन

अब्बासी ने लिखा था, ‘इस आदमी को देखिए। यह कोई आईएसआई का एजेंट नहीं है। यक कोई पाकिस्तानी फंडेड, मुल्लाओं से प्रेरित मिलिटेंट नहीं है। यह शहीद बुराहन वानी है। यह कश्मीरी है। इसने इंडियन आर्मी द्वारा अपने भाई के मारे जाने के बाद कश्मीर की आजादी की लड़ाई में खुद को शामिल कर लिया था। यदि कश्मीरियों और यूएन प्रस्ताव के मुताबिक कश्मीर का समाधान नहीं निकाला गया तो हमारे पास एक नया फिलीस्तीन बनने जा रहा है। #iamburahanwani #BurahanWaniShaheed #kashmir

इसे भी पढ़िए :  आखिरकार पाक ने मान ही लिया- जिहाद के नाम पर आतंक फैलाता है हाफिज सईद

इस पोस्ट के लिए फेसबुक ने अब्बासी का अकाउंट सस्पेंड किया और फिर पोस्ट डिलीट करने के बाद अकाउंट बहाल कर दिया। फेसबुक के इस कदम को अब्बासी ने पीड़ितों के पक्ष में आवाज उठाने पर आजादी की अभिव्यक्ति पर पाबंदी लगाना बताया है। बुरहान के मारे जाने के बाद से ही कश्मीर में हिंसक वारदातें हो रही हैं। अब तक 43 लोगों की जानें जा चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  facebook यूजर्स के लिए खुशखबरी- जल्द ही फेसबुक कमेंट्स भी हो सकते हैं रंग-बिरंगे