अरनब गोस्वामी के नये चैनल ‘रिपब्लिक’ में लगा है NDA सांसद राजीव चंद्रशेखर का पैसा

0
अरनब गोस्वामी

वरिष्ठ पत्रकार और टीवी एंकर अरनब गोस्वामी के नये चैनल रिपब्लिक में राज्‍य सभा सांसद और केरल में एनडीए के उप-चेयरमैन राजीव चंद्रशेखर डायरेक्‍टर हैं। डायरेक्‍टर के साथ साथ चंद्रशेखर चैनल के सबसे बड़े इनवेस्‍टर्स में से एक हैं। अपने स्वामित्व वाली कंपनियों के जरिए राजीव चंद्रशेखर ने ARG आउटलियर में 30 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का निवेश किया हुआ है। रिपब्लिक को चलाने वाली ARG आउटलियर में चंद्रशेखर की एशियानेट न्‍यूज ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड के अलावा SARG मीडिया होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (जिसमें गोस्‍वामी सह-मालिक हैं) प्रमुख निवेशकर्ता है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने पार्टी नेताओं को पढ़ाया राष्ट्रवाद का पाठ, कहा- BJP की पहचान है राष्ट्रवाद

जनसत्ता की खबर के अनुसार, रजिस्‍ट्रार ऑफ कंपनीज से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2016 अंत तक SARG (जिसमें गोस्‍वामी और उनकी पत्‍नी सम्‍यब्रता रे डायरेक्‍टर हैं) में कुल 16 व्‍यक्तियों तथा कंपनियों ने निवेश कर रखा है। SARG ने 24 नवंबर, 2016 तक एआरजी आउटलियर में विभिन्‍न निवेशों के जरिए 26 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

इसे भी पढ़िए :  बरखा दत्त, ओम थानवी के बाद रवीश ने भी अरनब गोस्वामी पर साधा निशाना

SARG में सबसे ज्‍यादा निवेश एरिन कैपिटल पार्टनर्स के रंजन रामदास पाई है, जिन्‍होंने 57 करोड़ रुपए लगा रखे हैं। मुंबई में एशियन हर्ट इंस्‍टीट्यूट के मालिक रमाकांत पांडा ने 5 करोड़ रुपए जबकि भारत के सबसे सफल निवेशकर्ताओं में से एक, हेमेंद्र कोठारी ने ढाई करोड़ रुपए का निवेश किया है। इसके अलावा टीवीएस टायर्स के आर नरेश और शोभना रामचंद्रन, रेनासांस ज्‍वेलरी और एसआरएफ ट्रांजेक्‍शन होल्डिंग्‍स के मालिक निरंजन ने भी SARG में निवेश किया है।

इसे भी पढ़िए :  टाइम्स नाउ से इस्तीफा देने के बाद अरनब गोस्वामी को भारी समर्थन, डूब जाएगा 150 करोड़ का 'न्यूजआवर' !