आर्मी चीफ बोले- नहीं रुकी गोलीबारी तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक

0
सेना अध्यक्ष
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नए आर्मी चीफ बिपिन चंद्र रावत ने सेना प्रमुख बनने के बाद शुक्रवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने असंतुष्ट जवानों के विडियो, पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन, ईस्टर्न आर्मी कमांड के प्रमुख के साथ मतभेद समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि असंतुष्ट जवानों की अपनी फरियाद लेकर सोशल मीडिया पर जाने की जरूरत नहीं है। उनकी समस्याएं सुनने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  पर्रीकर पर भड़के अमरिंदर सिंह, बताया- अबतक का सबे बेकार और जोकर रक्षा मंत्री

पड़ोसी मुल्क की ओर से कई बार सीजफायर उल्लंघन के मामले पर आर्मी चीफ ने कहा, ‘हाल के दिनों में सीजफायर उल्लंघन के मामलों में कमी आई है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम उठा सकते हैं।’ रास्ता भटककर एलओसी के दूसरी ओर पहुंचे भारतीय जवान की रिहाई पर आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने कहा है कि जवान उनके पास है। आर्मी चीफ के मुताबिक, जवान को वापस लाने की एक प्रक्रिया होती है और उसका पालन किया जाएगा। आर्मी चीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के प्रॉक्सी वॉर की वजह से भारत के सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंच रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में भारतीय सामानों का विरोध, व्यापार बंद करने की मांग
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse