यूपी चुनाव 2017 : BJP में सिर्फ इन रिश्तेदारों को मिलेगा टिकट

0
चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को टिकट देने फैसला किया है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में चुनाव टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं से कहा थी कि कोई अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट ना मांगे। वहीं इस लिस्ट में पंकज सिंह के अलावा स्वाति सिंह को भी चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। बता दें स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था और उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 जनवरी को दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दिए बयान की विवेचना हो रही है जिसमें उन्होंने कहा थी कि कोई भी अपने बेटे, बहु या रिश्तेदार के टिकट लिए सिफारिश नहीं करे।

इसे भी पढ़िए :  पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने को अब दिल्ली में चलेंगी छोटी बसें

वहीं इस पर बीजेपी नेताओं का कहना है कि पंकज सिंह लंबे समय से प्रदेश इकाई में महासचिव पद पर काम कर रहे हैं। पार्टी ने अलग-अलग समय पर उन्हें जो भी ज़िम्मेदारियां दी हैं, वे उन्होंने बख़ूबी निभाई हैं। उनके पिता के बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने टिकट के लिए दावेदारी पेश नहीं की थी, क्योंकि इससे कार्यकर्ताओं में ठीक संदेश नहीं जाता। वह पहले भी विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार थे, लेकिन अब उनकी पहचान अपने काम और योग्यता से राज्य के प्रभावी नेता के तौर पर बन गई है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में बड़े पैमाने पर चल रहा है नोटों की अदला-बदली का गोरखधंधा, पढ़िए पूरी खबर