आज कैश निकालने की सीमा बढ़ा सकता है आरबीआई

0
आरबीआई
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : रिजर्व बैंक आज आम लोगों को खुशखबरी दे सकता है। आरबीआई आज निकासी की सीमा बढ़ाने की घोषणा कर सकता है। इससे पहले 1 जनवरी 2017 को एटीएम से नगदी निकासी की रोजाना सीमा 2,500 रुपये से बढ़ाकर 4,500 रुपये कर दी गई थी। हालांकि, तब 24,000 रुपये की साप्ताहिक सीमा को बरकरार रखा गया था। लेकिन, इस बार रिजर्व बैंक इस सीमा को बढ़ाने की भी घोषणा कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: RBI की सरकार को चेतावनी, डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर शुल्क में कटौती का अंजाम सोच ले

दरअसल, 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 4,500 रुपये कर दी गई थी जिसे बाद में घटाकर 2,500 रुपये कर दिया गया। लेकिन, 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों की मियाद खत्म होने के साथ ही रोजाना एटीएम निकासी की सीमा बढ़ाकर फिर से 4,500 रुपये करने का ऐलान किया गया।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु की सीएम जयललिता का निधन, अपोलो अस्पताल ने की पुष्टि

गौरतलब है कि अभी कोई भी व्यक्ति सप्ताह में 24,000 रुपये से ज्यादा की राशि एटीएम से नहीं निकाल सकता है। हालांकि, कई मामलों में बैंक सप्ताह में 24,000 रुपये भी लोगों को मुहैया नहीं करवा पाए। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई और खासकर जिनके यहां शादी-ब्याह या कोई दूसरे कार्यक्रम थे, उन्हें बड़ी मुश्किल हुई। फिर रिजर्व बैंक ने बैंकों से कहा कि वो शादी का कार्ड दिखाने पर दूल्हा-दुल्हन या उनके माता-पिता को 2 लाख रुपये तक दें।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब चुनाव से पहले बीजेपी को याद आए गुरू गोबिंद सिंह!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse