उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हुए यशपाल आर्य

0
यशपाल आर्य

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य मंत्री यशपाल आर्य पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं। अगले महीने उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव होने हैं उससे पहले कद्दावर नेता के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस बड़ा झटका लगा है। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य सोमवार को नई दिल्ली में अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  आज के बाद उत्तराखंड में नहीं होंगी चुनावी रैलियां, ना बजेंगे लाउड स्पीकर, पढ़िए क्यों

उत्तराखंड में मंत्री दर्जा प्राप्त आर्य, करीब 40 सालों से कांग्रेस में थे। आर्य का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के लिए कुमाऊं क्षेत्र में बड़ा झटका माना जा रहा है।

यशपाल आर्य टिकट के मुद्दे पर कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। इसके अलावा सीएम हरीश रावत ने पिछले दिनों आर्य से आपदा विभाग का पद भी छीन लिया था।

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा चुनाव 2017 : यूपी- उत्तराखंड में छाया केसरिया रंग