अखिलेश की ओर से जारी की गई 191 प्रत्याशियों की लिस्ट में अतीक अहमद का नाम नहीं है। मुलायम ने अतीक अहमद को कानपुर कैंट से टिकट दिया था।लेकिन आज जारी हुई लिस्ट में कानपुर से हसन रूमी को टिकट दिया गया है।
Hassan Rumi gets ticket from Kanpur Cantt in place of Atiq Ahmad
— ANI UP (@ANINewsUP) January 20, 2017
आपको याद होगा कि अतीक अहमद को सपा में शामिल किए जाने का अखिलेश यादव ने जमकर विरोध किया था।