जल्लीकट्टू पर बैन के खिलाफ तमिलनाडु बंद, अनशन पर एआर रहमान

0
जल्लीकट्टू
फ़ाइल फोटो

तमिलनाडु में जल्लीकट्टू को बैन किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को चेन्नई में सुबह से लेकर शाम तक 12 घंटों का बंद है। स्कूल कालेजों से लेकर बाज़ार कारोबार और निजी दफ्तर आज जल्‍लीकट्टू के समर्थन में बंद है। संगीतकार ए आर रहमान, सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हसन और विश्वनाथन आनंद ने भी समर्थन किया है। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर भी जल्लीकट्टू पर प्रतिबंध के खिलाफ हैं। रहमान आज उपवास रखेंगे। रहमान ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं तमिलनाडु के लोगों की भावना के समर्थन में कल उपवास रख रहा हूं।’

इसे भी पढ़िए :  ISI की मंजूरी के बिना कोई पाक कलाकार भारत नहीं आता: तारेक फतह

वहीं डीएमके आज रेल रोको प्रदर्शन कर रही है। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन मामबलम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, वहां पुलिस और डीएमके कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई। ट्रेन रोकने के आरोप में स्टालिन को पुलिस हिरासत में ले लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  एक बार फिर ऑस्कर अवॉर्ड की दौड़ में शामिल हुए संगीतकार ए. आर रहमान

सीएम पन्नीरसेलवम ने कहा है कि तमिलनाडु सरकार जल्लीकट्टू का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए अध्यादेश जारी करेगी। एक—दो दिन में राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाने के बाद अध्यादेश जारी किया जाएगा। तमिलनाडु सरकार ने गृह मंत्रालय को अध्यादेश का मसौदा सौंप दिया है।

इसे भी पढ़िए :  जल्लीकट्टू: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की बर्बरता का वीडियो देख भड़के कमल हासन, बोले- ये क्या है?