सपा से कटा अतीक का पत्ता, उनकी जगह हसन रूमी को मिला टिकट

0
अतीक

अखिलेश की ओर से जारी की गई 191 प्रत्याशियों की लिस्ट में अतीक अहमद का नाम नहीं है। मुलायम ने अतीक अहमद को कानपुर कैंट से टिकट दिया था।लेकिन आज जारी हुई लिस्ट में कानपुर से हसन रूमी को टिकट दिया गया है।


आपको याद होगा कि अतीक अहमद को सपा में शामिल किए जाने का अखिलेश यादव ने जमकर विरोध किया था।

इसे भी पढ़िए :  यूपी की BJP सरकार में ये बनेंगे मंत्री?