केंद्र और ममता सरकार में टकराव जारी, बंगाल व्यापार शिखर सम्मेलन में नहीं गए जेटली

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। केंद्र सरकार और ममता सरकार के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों में तकरार का आलम यह है कि पश्चिम बंगाल में हो रहे ‘बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन’ के उद्घाटन समारोह से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किनारा कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, माना जा रहा है कि उन्हें उनके हाईकमान ने कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ का कहर जारी, 22 की मौत, सैंकड़ों लापता

उनकी अनुपस्थिति को केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच वर्तमान राजनीतिक संबंधों के संदर्भ में देखा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेटली को इस सम्मेलन में शामिल होना था, लेकिन वह नहीं गए। दो दिन के इस कार्यक्रम में 27 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बड़ी राहत: कार, कृषि और आवास जैसे कर्जों के भुगतान के लिए 60 दिन का मिला अतिरिक्त समय

दरअसल, नोटबंदी के बाद से पश्चिम बंगाल और केंद्र सरकार के सबंध हाल के दौर में कुछ अधिक बिगड़ गए हैं। इसके अलावा चिटफंड स्कैम मामले में ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो सांसदों तपस पाल और सुदीप बंद्योपाध्याय की गिरफ्तारी के बाद दोनों पक्षों में तल्खी बढ़ गई है।

इसे भी पढ़िए :  प. बंगाल को 500 रुपये के नए नोट नहीं दे रही मोदी सरकार: ममता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse