घर में नजबरंद कर दिए गए हैं मुलायम ?

0
मुलायम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ: अखिलेश आने वाले यूपी विधानसभा के चुनावी रण पर बढ़ तो चले हैं पर संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि अभी भी उनके परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है। इस बीच एक बड़ा आरोप सामने आया है। पिछले कुछ समय में मुलायम के करीब आए लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है। हालांकि इस आरोप में कितनी सत्यता है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। आरोप यह भी है कि मुलायम के बेहद करीबी पूर्व राज्यमंत्री मधुकर जेटली के बारे में पता चला है कि उन्हें सत्तापक्ष की ओर से धमकी दी जा रही है। इस बारे में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर उनके लिए सुरक्षा मांगी गई है। लोकदल ने एसपी से नाराज प्रत्याशियों को टिकट देना भी शुरू कर दिया है। हालांकि परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को कैंट विधानसभा से टिकट मिलने के बाद यह माना जा रहा है कि घर के भीतर अब नाराजगी नहीं होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मुलायम के ‘मिशन महागठबंधन’ के आड़े आ रहे हैं अखिलेश, कुनबे में फिर कलह के आसार- सूत्र

समाजवादी पार्टी ने रविवार को जब अपना घोषणा पत्र जारी किया तो काफी इंतजार के बाद भी मुलायम नहीं आए। वह कार्यक्रम खत्म होने के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे। कहा जा रहा था कि घोषणा पत्र में उनकी राय नहीं ली गई, इससे वह नाराज थे। बाद में आजम खां ने मनाया तो कार्यक्रम खत्म होने के बाद आए पर ज्यादा देर नहीं रुके। फिर घोषणा पत्र के साथ उनकी फोटो ट्विटर पर रिलीज की गई। इसी बीच, लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह मुलायम से मिलने पहुंचे। इसके बाद बताया गया कि मुलायम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं, पर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। मुलायम ने अब तक अपना कोई प्रचार कार्यक्रम जारी नहीं किया है और न ही कोई सार्वजनिक अपील की है। मुलायम के करीबियों को टिकट नहीं सीएम अखिलेश ने एसपी की जो सूची अब तक जारी की है, उसमें सबसे ज्यादा गाज मुलायम के करीबियों पर गिरी है। गाजीपुर से मंत्री विजय मिश्रा, आजमगढ़ के गोपालपुर से और मंत्री वसीम अहमद, एमएलसी आशु मलिक के भाई गुफरान का टिकट काट दिया गया। शिवपाल की करीबी समझी जाने वाली पूर्व मंत्री शादाब फातिमा को भी अखिलेश ने टिकट नहीं दिया है। फर्रूखाबाद से विधायक अजित कठेरिया का भी टिकट काट दिया गया है। इससे पहले मुलायम के करीबी, इटावा के दो मौजूदा विधायकों रघुराज शाक्य और भरथना से विधायक सुखदेवी वर्मा का टिकट काटा गया। यही नहीं, मुलायम के रिश्तेदार प्रमोद कुमार गुप्ता को भी विधूना से टिकट नहीं दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  यूपी फतह करने के लिए भाजपा का ये है मास्टर प्लान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse