दिल्ली सरकार को धोखा देने के आरोप पर सीएम अरविंद केजरीवाल के साढू सुरेंदर कुमार बंसल की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है। एक एंटी-करप्शन एनजीओ की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी आर्थिक अपराध शाखा को शुरुआती जांच के आदेश दिए हैं। कंस्ट्रक्शन बिजनेस करने वाले बंसल पर भारी लाभ के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को फर्जी बिल्स और रसीदें देने का आरोप है। पीडब्ल्यूडी ने बंसल को एक नाला बनाने का काम सौंपा था। रोड्स एंटी करप्शन नाम के एनजीओ ने आरोप लगाया है कि बंसल ने पीडब्ल्यूडी में बिल सबमिट करने के लिए डमी कंपनियों का प्रयोग किया और केजरीवाल ने उसकी मदद की। सिविक प्रोजेक्ट्स को मॉनिटर करने का दावा करने वाले एनजीओ ने शनिवार को अदालत में अर्जी लगाई थी, जहां से शिकायत दिल्ली पुलिस को दे दी गई। अदालत ने और दस्तावेज मांगे हैं जिसके आधार पर तय किया जाएगा कि मामले में एफआईआर फाइल होनी चाहिए या नहीं।