Use your ← → (arrow) keys to browse
केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी ने कई बार दिल्ली पुलिस पर केंद्र सरकार के आदेश के तहत पार्टी के लोगों को निशाना बनाने के आरोप लगाए हैं। दिल्ली की पुलिस गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती हैं क्योंकि दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ”शुरुआती जांच पूरी होने के बाद, या तो शिकायत रद कर दी जाएगी या एफआईआर दर्ज होगी। अभी कुद कहना जल्दबाजी होगी।” दिल्ली पुलिस का यह कदम दिल्ली की AAP सरकार और केंद्र की भाजपा नीत सरकार के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है।
AAP जब से दिल्ली की सत्ता में आई है, पिछले दो सालों में पार्टी के 13 विधायकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। केजरीवाल लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि केंद्र विधायकों को गिरफ्तार कर दिल्ली सरकार को काम करने से रोक रही है।
Use your ← → (arrow) keys to browse