नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में मुस्लिम बहुल देशों से आने वाले नागरिकों और शरणार्थियों पर पाबंदी लगा सकते हैं। साथ ही मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार का भी निर्माण करवाएंगे। अमेरिकी मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, ट्रंप इसी हफ्ते इस संबंध में कार्यकारी आदेश जारी कर सकते हैं।
अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया है कि ट्रंप मेक्सिको सीमा पर दीवार के निर्माण का आदेश दे सकते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने की दिशा में उनका पहला कदम होगा। वे ऐसे शरणर्थियों की संख्या में भी कटौती करेंगे जो अमेरिका में बस सकते हैं।
साथ ही वह सीरिया और ‘आतंक प्रभावित’ अन्य देशों के लोगों के प्रवेश पर कम से कम अस्थायी तौर पर जरूर पाबंदी लगाएंगे, जिन्हें वह ‘आतंकवादी खतरा’ मानते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि दूसरे आदेश के तहत सीरिया, इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन जैसे मुस्लिम देशों से किसी भी नागरिक के लिए जारी किए जा रहे वीजा को बैन किया जा सकता है।