मोदीनगर से RLD विधायक पं. सुदेश शर्मा एक बार फिर चुनावी मैदान में, खास बातचीत में देखिए ‘तैयारी जीत की’

0
सुदेश शर्मा

मिशन यूपी 2017: मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक पं.सुदेश शर्मा एक बार फिर RLD के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार मंजू शिवाच, सपा उम्मीदवार पं. सुदेश शर्मा और बसपा उम्मीदवार वहाब चौधरी से होगा। मोदीनगर विधानसभा सीट पर बड़े-बड़े सियासी विशेषज्ञों की नज़र टिकी हैं क्योंकि यहां सभी उम्मीदवारों में कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। हालांकि जाटलैंड में जाटों और किसानों की पार्टी RLD को कितना फायदा मिल पाता है, ये देखना दिलचस्प होगा।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में फिर गैंगरेप, महिला सुरक्षा पर उठे सवाल, जानिए आखिर क्यों दिल्ली बनी अपराधियों का अड्डा ? COBRAPOST IN-DEPTH LIVE.

जनता से बातचीत के आधार पर ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों के दिलों में मौजूदा विधायक की छवि अभी भी बरकरार है, खासकर गांव की वोटरों में RLD और पं. सुदेश शर्मा को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  12 बजे तक की 5 बड़ी खबरें और उन पर चर्चा, सिर्फ 10 मिनट के बुलेटिन में

जाटलैंड मोदीनगर में कितना चलेगा जाट फैक्टर ? इस बारे में कोबरापोस्ट की टीम ने मौजूदा विधायक पं. सुदेश शर्मा से खास बातचीत की। आप भी देखिए क्या है उनकी ‘तैयारी जीत की’ ?

इसे भी पढ़िए :  वाराणसी में मोदी के लिए मुसीबत बन सकते हैं अखिलेश-राहुल

पं. सुदेश शर्मा का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए नीचे वीडियो पर क्लिक करें –