‘संसद हमले के बाद अटल सरकार ने भी करवाई थी सर्जिकल स्ट्राइक’

0
सर्जिकल स्ट्राइक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

संसद हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करवाया था। इस बात की जानकारी किसी को नहीं पर हफपोस्ट की न्यूज वेबसाइट ने अपनी एक्सक्लूसिव खबर में इस बात का खुलासा किया।हफपोस्ट के मुताबिक, 31 जुलाई 2002 को 2 बजे सुबह का वक्त था, 29 साल के फाइटर पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट राजीव मिश्रा को अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में स्थित उनके क्वार्टर से उठाया गया। उन्हें फौरन लेजर डेस्टिनेशन यंत्रों के साथ श्रीनगर रवाना होने के ऑर्डर मिले। एयरफोर्स बेस पर उनका विमान तैयार खड़ा था। उन्हें तब तक नहीं पता था कि क्या करना है। लेकिन ये पता था कि उन्हें भारतीय वायुसेना के बेहद संवेदनशील मिशन पर ले जाया जा रहा था। इसके बारे में बाहरी दुनिया को कुछ भी नहीं बताया गया था।

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने देश पर नोटबंदी का 'परमाणु बम' गिराकर भारतीय अर्थव्यवस्था को हिरोशिमा, नागासाकी बना दिया- शिवसेना

मिश्रा एयरफोर्स के जगुआर फाइटर जेट विमान को उड़ाया करते थे, लेकिन उस रात उन्हें वो उड़ाने के लिए नहीं जगाया गया था। उस दौरान वायुसेना को इजराइल से लिया गया लेजर गाइडेंस सिस्टम मिला था। इससे पायलट किसी खास निशाने को लेजर तकनीक से नष्ट कर सकता था। मिश्रा वो पहले थे जिन्हें इस तकनीक का इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा था।उड़ने से पहले मिश्रा और उनके दो साथियों को एयरफोर्स स्ट्राइक सेल द्वारा ये बताया गया था कि उन्हें पाकिस्तान में घुसकर एलओसी के पास इस तकनीक का इस्तेमाल करना है। इससे पहले एयरफोर्स ने कभी इस तरह का अभियान नहीं किया था।

इसे भी पढ़िए :  गृह मंत्रालय का फरमान, तोंद वाले पुलिसकर्मियों को ‘सेवा पदक’ नहीं दिया जाएगा

ये वो मौका था जब दिसंबर 2001 में आतंकियों ने भारतीय संसद पर सात महीने पहले ही हमला किया था। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल था। उस दौरान सीमा के दोनों ओर से लगातार हमले हो रहे थे। भारत ने इसे ऑपरेशन पराक्रम का नाम दिया था।

इसे भी पढ़िए :  सुरक्षा बलों पर हमले होंगे तो आत्मरक्षा में सेना कार्रवाई करेगी: जेटली
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse