बादल पर बरसे राहुल गांधी, कहा- पंजाब में बादलों ने अंधेरा फैलाया, सिर्फ कांग्रेस सरकार ने किया काम

0
मजीठा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से पंजाब में तीन दिन तक चलने वाले अपने दौरे की शुरुआत मजीठा से की। मजीठा की रैली में उन्होंने नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और बादल परिवार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पंजाब की अकाली-बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में बादल बरसते नहीं हैं, यहां किसान बादल देखकर किसान खुश नहीं होते। राहुल गांधी ने साफ किया पंजाब में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

इसे भी पढ़िए :  महागठबंधन में दरार? तेजस्वी यादव ने नीतीश और राहुल गांधी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि पंजाब में बादलों ने अंधेरा फैला दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने चार साल पहले ही कह दिया था कि पंजाब का 70 फीसदी युवा ड्रग्स का शि‍कार है। तब बादल ने मेरा मजाक उड़ाया था।’ उन्हाेंने कहा कि पंजाब के हर उद्योग, ट्रांसपोर्ट और हर बिजनेस में एक चुने हुए परिवार का एकाध‍िकार हो गया है। पंजाब में आपको कहीं भी जाना हो आपको बादल की बस में ही जाना पड़ेगा। इसके कारण उद्योगपति पलायन कर रहे हैं। बादल परिवार ने पंजाब का भविष्य तबाह कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ड्रग्स के खि‍लाफ कड़ा कानून बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘गुरु नानक देव ने कहा था कि सब का सब तेरा, लेकिन अकाली दल वाले कहते हैं- सब का सब मेरा।’

इसे भी पढ़िए :  कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर पलटवार , कहा कश्मीर के लिए जिम्मेदार है नेहरु-गांधी परिवार

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘एक तरफ मोदीजी नोटबंदी के नाम पर कहते हैं कि वह भ्रष्टाचार के ख‍िलाफ हैं, तो दूसरी तरफ पंजाब में वह बादल परिवार का साथ देते हैं, जबकि पूरा देश जानता है कि अकालियों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है, फिर भी मोदीजी उनका साथ दे रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  एमनेस्टी इंडिया भारत और इसके सुरक्षा बलों की छवि खराब कर रहा है: कश्मीरी पंडित
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse