बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने शुक्रवार को जोधपुर कोर्ट में कहा कि उन्हें साल 1998 में उनकी एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काला हिरण शिकार के मामले में गलत ढंग से फंसाया गया है। उसकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई थी। उन्होंने कहा, ‘पहली फरेंसिक रिपोर्ट में डॉ नेपालिया का यह कहना कि जानवर की मौत ‘प्राकृतिक कारणों से’ हुई है, सही है। बाकी सभी सबूत झूठे हैं।’
जोधपुर के मजिस्ट्रेट ने सलमान से 65 के आसपास सवाल पूछे। इनमें से अधिकतर के जवाब में सलमान ने ‘गलत’ कहा। ये सवाल अभियोजन पक्ष की ओर से सलमान के खिलाफ चलाए जा रहे मामले और अभी तक इस केस में पेश किए गए सबूतों से जुड़े हुए थे। बता दें कि सलमान के अलावा कोर्ट ने सैफ अली खान और कई दूसरे कलाकारों के बयान भी दर्ज किए।
सलमान कोर्ट में अपने वकीलों के बीच खड़े थे। उन्होंने ब्लू शर्ट और जींस पहन रखी थी। सलमान अधिकतर कोर्ट की पेशियों के दौरान नीले रंग के कपड़ों में ही नजर आते हैं। चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट दलपत सिंह राजपुरोहित ने सलमान से पूछा, ‘आपको दो लोगों ने देखा, जिनका कहना है कि आपने काले हिरण को गोली मारी।’ सलमान ने जवाब दिया, ‘गलत।’ यह भी पूछा कि क्या उनकी हथियार का लाइसेंस नहीं था। कोर्ट ने कहा कि जीप पर खून के धब्बे और काले हिरण के बाल मिले। सलमान बोले-गलत। कोर्ट ने फिर कहा, आप रात को शिकार पर गए। सलमान फिर बोले-गलत।