साध्वी के घर से 1.25 करोड़ कैश,ढाई किलो सोना और शराब की बोतलें बरामद

0
साध्वी
फोटो साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

गुजरात के बनासकांठा में पुलिस ने साध्वी जयश्रीगिरी के घर में छापा मारकर 1 करोड़ 26 लाख रुपये के नए नोट बरामद किए। पुलिस ने छापेमारी के दौरान ढाई किलो सोना और दो दर्जन विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की। आपको बता दें कि जयश्रीगिरी पूरे इलाके में दबंग साध्वी के रूप में भी जानी जातीं हैं। वह मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी हुई हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी ने 2000 के नए नोट उड़ाए थे, जिसके बाद से वह काफी चर्चा में आईं थीं।

इसे भी पढ़िए :  सपा के कद्दावर नेता शिवपाल सिंह यादव एनडीए में हो सकते हैं शामिल

मामले का खुलासा तब हुआ जब एक व्यापारी ने साध्वी के खिलाफ जान से मारने और धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल, पुलिस साध्वी जयश्रीगिरी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  J&K: महबूबा को एक और झटका, PDP के एक अन्य नेता ने दिया इस्तीफा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक स्थानीय जौहरी की ओर से साध्वी के खिलाफ दर्ज कराई गई धोखाधड़ी की शिकायत के सिलसिले में उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक, साध्वी जयश्री जिले के वडगाम तालुका स्थित मुक्तेश्वर मठ से जुड़ी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  सुरेश प्रभु को चकमा देकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहनाई काले कपड़े की माला
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse