सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा, ‘सलमान ने सभी सवालों का पूरे यकीन के साथ जवाब दिया।’ करीब आधे घंटे तक चले सवाल-जवाब के सिलसिले के बाद सलमान कोर्ट से बाहर निकल आए। इसके बाद बाकी चार सितारों से सवाल पूछे गए।
कोर्ट ने इस मामले में सलमान खान सहित सभी आरोपियों को 25 जनवरी को पेश होने के लिए कहा था। लेकिन गणतंत्र दिवस के चलते पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था ना होने की वजह से उन्हें पेशी से छूट मिल गई थी। इसके बाद इन्हें 27 जनवरी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था। सलमान खान शुक्रवार को पेशी के लिए लिए 26 जनवरी की रात ही जोधपुर पहुंच गए थे।
सलमान खान पर काले हिरण और चिंकारा के शिकार सहित उस समय चार मामले दर्ज हुए थे। यह मामले उस वक्त के हैं, जब ये लोग साल 1998 में जोधपुर में ‘हम साथ साथ हैं’ मूवी की शूटिंग कर रहे थे।
Blackbuck poaching case: Salman Khan, Saif Ali Khan, Tabu and Sonali Bendre appear before Jodhpur court. pic.twitter.com/NFf01QRIFl
— ANI (@ANI_news) January 27, 2017