पद्मावती के सेट पर संजय लीला भंसाली पर हमले को लेकर सेंसर बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार पर हमला बोला है। निहलानी ने कहा पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। वसंधरा राजे सरकार पर निशाना साधते हुए सेंसर बोर्ड प्रमुख निहलानी ने कहा, ‘रिलीज से पहले किसी को फिल्म की कहानी नहीं पता, लेकिन लोग फिल्म को रोकना चाह रहे हैं। राजस्थान सरकार क्या कर रही है? फिल्म के क्रू मेंबर्स को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई?’
बता दें, शुक्रवार को करणी सेना के सदस्यों ने पद्मावती के सेट पर हमला करके संजय लीला भंसाली के साथ दुर्व्यवहार किया था। करणी सेना के सदस्यों का आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा।
जयपुर के जयगढ़ किले में फिल्म शूट की जा रही थी। तभी करणी सेना के सदस्य वहां प्रदर्शन करने पहुंच गए। फिल्म के सेट पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके कुछ देर बाद उन्होंने क्रू मेंबर्स पर हमला कर दिया। बाद में संजय लीला भंसाली को प्रदर्शनकारियों ने घेर लिया और उनके साथ मारपीट की गई।
वहीं इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया था। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इस पर पुलिस का कहना है कि संजय लीला भंसाली और फिल्म के किसी भी क्रू की और से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।