संसद का बजट सत्र: राष्ट्रपति ने की मोदी की तारीफ़

0
राष्ट्रपति
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ ही संसद के बजट सत्र का आगाज हो चुका है। बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपने अभिभाषण में नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने सरकार के हर तबके को फायदा पहुंचाने वाली केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ चाहती है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, किसान, युवा के लिए लगातार काम कर रही है। जनधन योजना का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इसके जरिए गरीबों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया। इसके तहत 26 करोड़ से ज्यादा बैंक खाते खोले गए और 20 करोड़ से ज्यादा रुपे कार्ड जारी किए गए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी सिंगर शफ़कत अली ने भारत आकर बनाया था करियर, पढ़िए, अब सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में क्या कहा

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि सरकार ने 13 करोड़ लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सीधा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि 1 लाख से ज्यादा बैंक मित्रों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को बैंकों से फंड नहीं मिलता था उन्हें उनके छोटे रोजगार के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए 2 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए। राष्ट्रपति ने कहा कि इस योजना के तहत 5.6 करोड़ लोन्स को मंजूरी दी गई।

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में दीनदयाल अंत्योदय योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत स्वयंसहायता समूहों को 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम मुहैया कराई गई। इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इसके तहत 55 लाख बच्चों को टीका लगाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  ये आंकड़े पढ़कर आप किसान आंदोलन की वजह समझ जाएंगे

स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इसके तहत 3 करोड़ से ज्यादा टॉइलट्स बनाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन जन आंदोलन का रूप ले चुका है। अब तक 1,4 लाख गांव, 450 शहर और 77 जिले स्वच्छ हो चुके हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि लकड़ी के चूल्हों से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की गई है जिसका लाभ लेने वालों में 37 प्रतिशत एससी-एसटी वर्ग से हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 1.5 करोड़ लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि 1.2 करोड़ ग्राहकों ने अपनी मर्जी से एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है।

इसे भी पढ़िए :  पाक को चेतावनी: आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करो, वरना भुगतना होगा अंजाम

अब तक जिन गांवों में बिजली नहीं पहुंची है वहां बिजली पहुंचाने के लिए ग्राम ज्योति योजना शुरू की गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि ग्राम ज्योति योजना के तहत रेकॉर्ड समय में 11 हजार से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाई गई।

उन्होंने कहा कि छोटो उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 2 लाख करोड़ रुपये दिए गए। केंद्र सरकार को किसान हितैषी बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि 1.7 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई व्यवस्था के तहत लाया गया। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल की सही कीमत दिलवाई गई, 3.66 करोड़ किसानों को फसल बीमा की सुविधा दी गई।

अगले पेज पर देखिए- संसद LIVE

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse