नई दिल्ली। नोटबंदी के बीच देश के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानमंडल (विधानसभा व विधान परिषद) के उप चुनाव में भारी मतदान हुआ। इन सभी राज्यों में मतगणना 22 नवंबर को होगी।
इन चुनावों में मोदी सरकार द्वारा नोटबंदी का फैसला मुख्य मुद्दा बना रहा। चुनाव आयोग के मुताबिक, छिटपुट हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों कूचबिहार व तमलुक और एक विधानसभा सीट मंतेश्वर के सीटों पर औसत 80 फीसद वोट पड़े हैं।
असम में लखीमपुर लोकसभा और बैथलांग्सो विधानसभा सीट के उप चुनाव में 60 फीसद लोगों के शांतिपूर्ण मतदान के दौरान एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं अरुणाचल प्रदेश के चीन की सीमा से लगे हायुलियांग विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच 72 फीसद वोट पड़े।
वहीं तमिलनाडु की विधानसभा सीट तंजोवुर और अरवाक्कुरुचि में चुनाव 80 फीसद मतदान के साथ हुए। इसी के पास पुड्डुचेरी के नेल्लीथोप में भी 85.76 फीसद वोटिंग हुई। महाराष्ट्र में 164 नगर परिषद और नगरपालिकाओं के चुनाव में 15,827 प्रत्याशियों ने 3706 सीटों के लिए चुनाव लड़ा। यहां 98.36 फीसद निर्वाचित सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया।