ईरान ने अमेरिका को दी चेतावनी, कहा- मिसाइल मुद्दे पर नया तनाव पैदा मत करो

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। ईरान और अमेरिका के बीच एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने मंगलवार(31 जनवरी) को अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा कि वह बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर उसके साथ नया तनाव पैदा नहीं करे।

इसे भी पढ़िए :  चीन की धमकी को नरअंदाज कर अमेरिकी नेताओं ने ताइवान की राष्ट्रपति से मुलाकात की

जरीफ ने ईरान की यात्रा पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री जियां-मार्क आयरो के साथ एक पत्रकार सम्मेलन में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि नया अमेरिकी प्रशासन ईरान के रक्षा कार्यक्रम का उपयोग, नया तनाव पैदा करने के किसी बहाने के तौर पर नहीं करेगा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में मौजूद 8 भारतीय अफसरों को बदनाम कर रहा है पाक

अमेरिका ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली ईरान की मिसाइल के हाल के परीक्षण पर कल(बुधवार) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है। कल ईरानी मिसाइल परीक्षण पर चर्चा होगी।

इस बीच, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जरीफ ने इस बात की पुष्टि या इनकार करने से इनकार कर दिया कि ईरान ने कोई मिसाइल परीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि मिसाइल कार्यक्रम 2015 के ऐतिहासिक समझौते का हिस्सा नहीं है, जो विश्व शक्तियों के साथ उनके देश ने किया था।

इसे भी पढ़िए :  भारत के नाम पहली बार हुआ मिस ग्लोब का खिताब, डिंपल पटेल बनी विनर