नई दिल्ली। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन संबंधी विवादास्पद फैसले की निंदा करते हुए मंगलवार(31 जनवरी) को फैसले के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के प्रति समर्थन जताया है।
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओबामा ने प्रवक्ता केविन लुईस के जरिए जारी किए गए बयान में सख्त शब्दों में कहा कि वे देशभर के समुदायों द्वारा की जा रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।
पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप के इस कथन को खारिज कर दिया कि सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध का उनका कार्यकारी आदेश ओबामा के 2011 के उस आदेश के समान है, जिसके तहत उन्होंने इराकी शरणार्थियों के वीजे पर छह महीने के लिए रोक लगा दी थी।
बयान के मुताबिक, ओबामा की विदेश नीति से तुलना के संदर्भ में बात की जाए तो वह (ओबामा) धर्म या आस्था के कारण लोगों के बीच भेदभाव करने के विचार के बिल्कुल खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी नागरिक एकजुट होकर चुने हुए प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी आवाज मुखर करने के संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग कर रहे हैं। अमेरिका के मूल्य जब खतरे में हैं, तब ऐसी स्थिति में यही किया जाना चाहिए।