फिर गूंजा “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा

0

लगता है इस देश में पाकिस्तान के सपोर्टर कुछ ज्यादा ही हो गए। एक के बाद एक कई शहरों से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनने को मिल रहे हैं। ताजा मामला है दिल्ली से सटे उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद जिले का। गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस ने बताया है कि सैन्य शौर्य दिवस की रस्म संस्था और पब्लिक एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचकर दो युवकों ने यह नापाक हरकत की है। इन दोनों संस्था मिलकर मंगलवार को नंदग्राम स्थित मरियम नगर में सैन्य शौर्य दिवस मना रही थी। इस अवसर पर बच्चे और पदाधिकारी हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकाल रहे थे। तभी बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे। पहले तो ये युवक रैली निकालने का विरोध करने लगे। फिर जोर जोर से पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। यह नजारा देख कर पहले तो सब दंग रह गए। पिर संस्था के अधिकारियों ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों को देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी गाजियाबाद के.सुनील ने बताया कि रस्म संस्था के अध्यक्ष संदीप त्यागी की शिकायत पर कादिर और वाहिद के खिलाफ देश विरोधी नारे लगाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गाया है। दोनों का इतिहास खंगाला जा रहा है। दोनों युवक उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले के खरखौदा थाने का निवासी है।

इसे भी पढ़िए :  शिवपाल के साथ ये क्या हुआ ? पहले छिना पद...अब छिन गई नेमप्लेट ! पढ़िए क्या है ट्विस्ट ?