मस्जिद जल गई, मदद के लिए यहूदियों ने बढ़ाया हाथ, दी अपने प्रार्थनास्थल की चाबी

0
मस्जिद

दुनिया भर में धर्म के नाम पर भले ही लोगों में ही कितनी ही ‘तू-तू, मैं-मैं’ हो, लेकिन इस बीच कुछ खबरें ऐसी भी आई है जो समाज में भाईचारे और इंसानियत को दर्शाती है। शनिवार सुबह अमेरिका स्थित टेक्सास प्रांत की एक मस्जिद ‘विक्टोरिया इस्लामिक सेंटर’ आग लगने से नष्ट हो गई थी। जिसके चलते वहां रहने वाले यहूदी आबादी ने मुस्लिम समुदाय को अपने प्रार्थनास्थल की चाबी दे दी, ताकि वह लोग अपनी इबादत कर सकें।

इसे भी पढ़िए :  ये हैं दुनिया की सबसे हॉट राष्ट्रपति, देखिए इनकी लीक तस्वीरें

जिस मस्जिद में आग लगी थी, वह शहर की इकलौती मस्जिद थी। इसके जल जाने के बाद मुस्लिम समुदाय के पास नमाज पढ़ने के लिए कोई जगह फिलहाल नहीं है। जिसको देखते हुए शहर के यहूदियों ने यह फैसला किया।

द इंडिपेंडेंट की खबर के अनुसार, यहूदी धार्मिक संगठन (टेंपल ब्नाइ इजरायल) के अध्यक्ष रॉबट लोब ने बताया, ‘यहां शहर में हर कोई एक-दूसरे को जानता है। मैं मस्जिद के कई सदस्यों को जानता हूं और हमने उनकी परेशानी को महसूस किया। जब इस तरह का कोई हादसा होता है, तब हम सब मिलकर एक-दूसरे के साथ खड़े होते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  70 वां स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा पाकिस्तान

रॉबट ने बताया, ‘विक्टोरिया में 25 से 30 यहूदी रहते हैं। मुस्लिमों की आबादी 100 के करीब है। यहूदियों की इतनी कम आबादी के मुकाबले हमारे पास बहुत सारी इमारतें हैं।’ विक्टोरिया इस्लामिक सेंटर मस्जिद की नींव रखने वालों में शामिल शाहिद हाशमी ने कहा, ‘यहूदी समुदाय के लोग मेरे घर में आए और उन्होंने अपने प्रार्थनास्थल की चाबी मुझे दे दी।’ मालूम हो कि यहूदी और मुसलमान पारंपरिक तौर पर एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं।

इसे भी पढ़िए :  अफगानी शरणार्थियों पर पाकिस्तान सख्त, 6 महीने की दी डेडलाइन