विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। गोवा में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई, जबकि पंजाब में सुबह 8 बजे वोटिंग शुरू हुई। इन दोनों ही राज्यों में त्रिकोणिय मुकाबला देखने को मिल रहा है। पंजाब में जहां शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी की गठबंधन सरकार को कांग्रेस और आप से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं गोवा में बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ही पार्टियां चुनावों में जीत का दावा कर रहे हैं। पंजाब में अमृतसर की लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है। उसके लिए भी वोट डाले जाएंगे। यह सीट अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।
Gen JJ Singh (Retd) SAD candidate against Congress’ Amarinder Singh from Patiala Urban, casts his vote #PunjabPolls2017 pic.twitter.com/PCIXB8ynfS
— ANI (@ANI_news) February 4, 2017
Final preparations for elections underway at booth no.118 (govt school) in Lambi #PunjabPolls2017 pic.twitter.com/MZeTZfuAkh
— ANI (@ANI_news) February 4, 2017