बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर जब से घर से बाहर निकले है, अपनी शादी को लेकर विवादों में बने हुए है। लेकिन अब फाइनली मनवीर ने इन सभी खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है और शादी की बात स्वीकारते हुए सभी अटकलो पर विराम लगा दिया है। हाल ही में मनवीर ने एक वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा किया है कि उनकी शादी हो रखी है और उनकी एक बेटी भी है। मनवीर ने बताया कि वह शादीशुदा हैं, लेकिन संबंध अच्छे न होने के कारण डेढ़ साल से ज्यादा से पत्नी से अलग रह रहे हैं।
अस्पताल में भर्ती मनवीर ने विडियो जारी कर कहा, ‘वैसे तो मैं अस्पताल में हूं, लेकिन मेरी शादी होने या न होने को लेकर इस शो से जुड़ा कुछ नहीं था। 2014 में शादी हुई। हम पांच छह महीने साथ रहे लेकिन जब उनकी तरफ से बातें खराब होने लगीं तो वह मुझसे अलग होकर चली गईं।’
मनवीर ने बताया कि जब उन्होंने बिग बॉस जाने की तैयारी की तो उनके दिमाग में कभी नहीं आया कि वह शादीशुदा हैं। मनवीर ने कहा, अब जब मैं बिग बॉस जीतकर वापस आया हूं तो उनके (पत्नी) के परिवार वाले उन्हें मेरे घर पर छोड़कर जा चुके हैं। मनवीर ने कहा कि अभी उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आगे क्या होगा, लेकिन उन्होंने इस बात का वादा किया है कि इस रिश्ते का जो भी हल निकलेगा उसे वह जरूर बताएंगे।
#Manveer‘s clarification on his marriage
🔁RT https://t.co/Ar5U43yae9#BB10WinnerManveer #ManveerGurjar @imanveergurjar @manveergurjarr pic.twitter.com/do7KPCsGZ8
— Lokesh Gurjar (@lokeshgurjarr) February 3, 2017