पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। राज्य में 117 सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 1 बजे तक 40 प्रतिशत वोटिंग हुई है। राज्य में अकाली दल और बीजेपी साथ चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं। “आप” पंजाब में पहली बार चुनाव लड़ रही है। पंजाब में पिछले दस साल से अकाली-बीजेपी की सरकार है। पंजाब में अमृतसर की लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होना है। उसके लिए भी वोट डाले जाएंगे। यह सीट अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।
वहीं जालंधर और अमृतसर में भी कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी की वजह से वोटिंग में देरी होने की खबरे मिल रही है। पटियाला अर्बन सीट से कांग्रेस के अमरिंदर सिंह के खिलाफ खड़े अकाली दल के उम्मीदवार जनरल जेजे सिंह ने अपना मत डाल दिया है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से वोट करने की अपील की है।