वेलेंटाइन डे के मौके पर शहर की हवा में तैर रही मोहब्बत की खूशबू से सराबोर दिल्ली के प्रेमी युगल जहां इजहार-ए-मोहब्बत के ख्वाबों में खोये हैं, साथ जीने-मरने की कसमें खाई जा रही हैं, वादों की बरसात हो रही है, वहीं वेलेंटाइन डे के मौते पर प्रेमी जोड़ों के लिए बजरंग दल की चेतावनी मुसीबत का सबब बनी हुई है।
आपको बता दें कि हर साल वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। बजरंग दल शुरू से वैलेंटाइन डे का विरोधी रहा है। ओडिशा के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी बजरंग दल के नेता ने पार्कों, रेस्त्राओं जैसी जगहों पर प्यार का इजहार करने वाले जोड़ों को सबक सिखाने की धमकी दी है। गाजियाबाद में बजरंग दल के जिलाध्यक्ष सुभाष बजरंगी का कहना है कि पार्क और रेस्त्राओं में जो भी जोड़ा पाया जाएगा, उनकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड की जाएंगी, जिससे उनके परिवार भी देख सकें। वहीं बजरंगी नेता भूपेश कुमार नायक का कहना है कि वैलेंडाइन डे के नाम पर माहौल को खराब नहीं करने दिया जाएगा। हमारे कार्यकर्ता सार्वजनिक जगहों पर मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि आज के दिन बजरंग दल के कार्यकर्ता वैलेंटाइन डे पर देश के अलग अलग हिस्सों में पैट्रोलिंग करते नजर आते हैं।
अगले स्लाइड में पढ़ें – पाकिस्तान में लगी ‘वेलेंटाइन डे’ पर पाबंदी