मोदी सरकार पर शिवसेना का हमला, कहा- अब 2000 के ‘मेड इन पाकिस्तान’ नोट आ रहे हैं भारत

0
गोरक्षा
फाइल फोटो
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर रही शिवसेना ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला बोला है। इस बार शिवसेना का हमला 2000 रूपए के जाली नोटों को लेकर मोदी सरकार पर जमकर तीखे वार किए हैं। मुखपत्र सामना के जरिये शिवसेना ने कहा कि 2000 रुपये के ‘मेड इन पाकिस्तान’ नोटों ने नोटबंदी के सारे दावों को खोखला साबित कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  ‘भारतीय सैनिक के शव के साथ बर्बरता मामले में पाक शामिल, मिला सबूत’

 

 
इस लेख में कहा गया है, प्रधानमंत्री के नोटबंदी का फैसला पूरी तरह फ्लॉप रहा है। प्रधानमंत्री का दावा था कि नोटबंदी के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाली नोटों के टकसाल बंद हो जाएंगे। आतंकवादियों और नक्सलियों की कमर टुट जाएगी। लेकिन ऐसे कुछ नहीं हुआ, अब लगता है कि वह सारी बातें बस हवाई तलवारबाजी थी।

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी के नोटबंदी फैसले का आमिर खान ने किया समर्थन

 

 
केंद्र सरकार पर हमलावर रही शिवसेना ने कहा है, “नोटबंदी के फैसले के तीन महीने होते ही देश में जाली नोट आने शुरू हो गए” अब 2000 रुपये के ‘मेड इन पाकिस्तान’ नोट आने लगे हैं।” लेख में कहा गया कि इन गुलाबी नोटों ने केंद्र सरकार के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। जाली नोट बनाने वाले लोग हमारी हिमत्ती सरकार से काफी होशियार निकलें। 17 में से 11 सेक्युरिटी फिचर्स से साथ ‘जाली नोट’ भारत आ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बजट 2017 में मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत देने का फैसला

 

क्लिक कर पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse