ये तो हर कोई जनता है कि पाकिस्तान भारत विरोधी जिहादी संगठनों का अड्डा है लेकिन पाकिस्तान के किस शहर में इन संगठनों की तादाद सबसे ज्यादा है इसका खुलासा एक रिपोर्ट में हुआ है। ब्रसल्स के थिंक टैंक, ‘इंटरनैशनल क्राइसिस ग्रुप (ICG)’ की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। पाकिस्तान के कराची शहर में भारत विरोधी जिहादी गुटों की संख्या सबसे ज्यादा है जिन्हें पाकिस्तानी सेना का सपॉर्ट मिला हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कराची लश्कर-ए-तैयबा, जमात उद दावा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों का गढ़ है और यहां जिहादी बनाने के लिए मदरसों का इस्तेमाल किया जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खतरनाक आतंकी संगठन कराची शहर के संसाधनों का इस्तेमाल करते हैं। ये संगठन यहां मदरसे और चैरिटी चलाते हैं, जिस पर पाकिस्तान सरकार किसी तरह की रोक नहीं लगाती है। ICG की रिपोर्ट, ‘पाकिस्तानः स्टोकिंग द फायर इन कराची’ में बताया गया है कि कैसे सांप्रदायिक, राजनीतिक और जिहादी संगठन पाकिस्तान के शहर कराची को प्रेशर कुकर बना रहे हैं। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान रेंजर्स इन जिहादी और आपराधिक संगठनों को ‘अच्छे’ जिहादी मानते हैं और इन संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर