पाकिस्तान को करारा झटका, कश्मीर मामले में UN का हस्तक्षेप से इंकार

0

कश्मीर मसले को लेकर संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मसला है। जिसमें कोई तीसरा पक्ष इसमें हस्तक्षेप नहीं करेगा। गौरतलब है कि बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला नहीं है। कश्मीर संयुक्त राष्ट्र का अधूरा एजेंडा है। नवाज शरीफ ने कश्मीर मामले में संयुक्त राष्ट्र और अन्य देशों से हस्तक्षेप की अपील की थी। कश्मीर में हिजबुल कमांडर आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद पैदा हुए हालात का हवाला देते हुए पाक वहां मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  लीबियाई प्लेन हाईजैक: अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर, सभी यात्री रिहा

संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान जारी कर कहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है। इस मामले में कोई तीसरा पक्ष हस्तक्षेप नहीं करेगा। संयुक्त राष्ट्र के इस रुख से जाहिर है पाकिस्तान के कश्मीर कार्ड को उसने खारिज कर दिया है। पाकिस्तान खुलकर कश्मीर मामले में संयुक्त राष्ट्र से हस्तेक्षप की मांग करता रहा है। शरीफ हमेशा से कश्मीर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाते रहे हैं, हालांकि हर बार उन्हें झटका ही लगा है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में बढ़ा भारतीयों को कद, US चुनाव में दो भारतीय भी जीते, कमला हैरिस ने रचा इतिहास

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र कश्मीर के हालात पर नजर बनाए रखा है। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यूएन की निगरानी टीम की नजर बनी हुई है। इस बयान को लेकर विवाद हुआ तो बान की मून के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन ने सफाई दी और उन्होंने कहा कि यूएन कश्मीर में निगरानी नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सीरियाई सरकार 'तबाही की नीति' पर काम कर रही है: एमनेस्टी इंटरनेशनल