टाइम के मामले में यह एयरलाइन्स कंपनी है सबसे आगे

0
स्पाइसजेट

स्पाइसजेट ने शुक्रवार को बताया कि जनवरी में कंपनी ने लगातार चौथे महीने समय पर फ्लाइट्स के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है। एयरलाइन्स कंपनी स्पाइसजेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘यह लगातार चौथी बार हो रहा है कि स्पाइसजेट OTP चार्ट में पहले नंबर पर है।’

इसे भी पढ़िए :  स्पाइसजेट का बड़ा ऑफर, 12 रुपए में लें हवाई सफर का मज़ा!

स्पाइसजेट ने बयान में कहा, ‘एयरलाइन पैसेंजर लोड के मामले में भी सबसे आगे है।’ कंपनी ने बताया कि उसकी फ्लाइट्स 90 प्रतिशत भरी रहती हैं और यह रेकॉर्ड लगातार 22वें महीने है। स्पाइसजेट के अनुसार फ्लाइट्स कैंसल होने के मामले भी सबसे कम हैं।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप आईडिया सेलुलर के उपभोक्ता हैं तो ये ख़बर आपके लिए है

स्पाइसजेट रोज औसतन 343 फ्लाइट्स का संचालन करता है। कंपनी ने जनवरी 2017 में 12.29 लाख पैसेंजर्स को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: भारत को एक और झटका, विश्व बैंक के बाद IMF ने भी विकास दर का अनुमान घटाया