मॉडल ने ली खतरनाक सेल्फ़ी, पुलिस ने भेजा सम्मन, सेल्फ़ी देखकर आप भी डर जाएंगे

0
मॉडल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दुबई : एक 23 वर्षीय रशियन मॉडल विक्टोरिया ओदिन्कोवा का स्टंट वीडियो उनके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। विक्टोरिया ने हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह एक पुरुष सहायक के साथ 1,004 फुट ऊंची बिल्डिंग पर बिना किसी सुरक्षा के लटकी हुई हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि वह असिस्टेंट के हाथ से बिल्डिंग से खतरनाक ढंग से लटकी हुई हैं। यह वीडियो दुबई के कायन टॉवर पर शूट किया गया है जिसमें वह हवा में लटकी हुई नजर आ रही हैं। अब ऐसी खबर आ रही है कि विक्टोरिया को इस खतरनाक स्टंट के लिए दुबई पुलिस ने समन भेजा है। दुबई के एक अखबार द नैशनल के मुताबिक, पुलिस प्रमुख के सहायक मेजर जनरल खलील इब्राहिम अल मंसूरी ने कहा, ‘विक्टोरिया को दुबई में अपनी जान को खतरे में डालकर बार-बार खतरनाक स्टंट करने के लिए समन भेजा गया है। जो भी इस रशियन युवती ने किया है उससे इसकी जान को खतरा था।’

इसे भी पढ़िए :  हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की का वीडियो आया सामने, मारे गए आतंकियों के लिए पढ़ी नमाज

बता दें कि रूस की इस मशहूर ‘सेल्फी क्वीन’ मॉडल के इंस्टाग्राम पर तीस लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं और विक्टोरिया द्वारा 3 फरवरी को इस वीडियो को डाले जाने के बाद 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इससे पहले, डेली मेल ने अपनी एक खबर में बताया था कि विक्टोरिया इस खतरनाक शॉट को देने से पहले काफी नर्वस थीं। हालांकि विक्टोरिया की हरकत और अपनी जान को खतरे में डालने के लिए उनके कई प्रशंसकों ने उनकी सख्त आलोचना भी की है।

इसे भी पढ़िए :  सबसे खतरनाक सेल्फी ! फोटो लेते वक्त झूले में फंसे बाल, मुश्किल से बची जान, देखें वीडियो

अगले पेज पर देखिए- खतरनाक सेल्फ़ी का वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse